मां महामाया को समर्पित 116 वा चरण सफाई अभियान सम्पन्न


पंडरिया। महामाया सेवा समिति द्वारा रविवार को सफाई अभियान का 116 वां चरण पूरा किया गया।इस दौरान नगर के महामाया मंदिर परिसर,काली मंदिर परिसर की सफाई को गई।समिति द्वारा 116 सप्ताह से नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है।चुनाव व अन्य कारणों से कुछ सप्ताह से सफाई कार्य बंद था,जिसे रविवार से पुनः प्रारम्भ किया गया है।समिति के प्रमुख संजय सोनी ने सभी नगर वासियों को नगर में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरों को नाली य्या तालाब में न फेंके।नगर पालिका द्वारा कचरे के लिए संचालित रिक्शा में ही कचरा दें,जिससे सड़क,तालाब में गंदगी को रोका जा सके।साथ ही कचरा नाली फेंकने से नाली जाम हो जाता है,जिससे नाली का पानी सड़क पर बहता है।उन्होंने सभी प्रकार के कचरों का उचित निदान करने की अपील की। यह अभियान 2अक्तूबर 2017 से प्रति रविवार 2 घंटे स्वच्छता कार्य के रूप में महामाया सेवा समिति के द्वारा संचालित है।

116वा चरण सफाई अभियान में सीएमओ अभिषेक सिंह,सचिव अभिषेक शर्मा, पार्षद वार्ड 12 अनुराग सिंह, वार्ड 6 पार्षद बालमुकुंद शेरा धावलकर,सालिक,दीपचंद,संतोष,सुरेश,शिव ,शरद ,सुमित, पार्षद वार्ड 17 संदीप साहू,
नगर पालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मोहन राजपूत , राजीव श्रीवास्तव , संस्कृति महिला ग्रुप से अर्चना सिंह, शैल बिसेन , उर्वशी चंद्रवंशी संगीता हलवाई , विजया लक्ष्मी शर्मा, पुष्पा चौबे ,गर्ल्स ग्रुप से राधिका अहिरवार,ज्योति कुर्रे, प्रफुल्ल बिसेन समिति प्रबंधक मनेंद्र शांडिल्य,मनीष सोनी,रेहूटा नवनिर्वाचित सरपंच मोहित महिलांग,युवा प्रमुख मनीष पांडेय,राजू सोनी ,अथर्व सोनी,जीवन देवांगन रिंकू हलवाई ,पूर्व सफाई दरोगा मोती शुक्ला , प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारणी प्रियेश शुक्ला , के साथ नगर के सक्रिय लोग उपस्थित थे।