पाटन।मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल मर्रा में निशुल्क वृद्ध जन स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 119 बुजुर्गों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें 56 पुरुष एवं 63 महिला रोगी शामिल थे।
इस शिविर में नेत्र परीक्षण एवं रक्त परीक्षण की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें कुल 13 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं उन्हें औषधि वितरण की गई साथ ही रक्त परीक्षण में रोगियों की शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई ।

इस शिविर का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया शिविर का उद्घाटन सरपंच पालेश्वर ठाकुर ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की इस शिविर में डॉक्टर सुकांत ने ग्रामीणों को को आयुर्वेद का महत्व बताया।
इस शिविर में डॉक्टर सतीश राजपूत डॉक्टर रामस्वरूप मरकाम एवं डॉ भावना पाल ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया इस शिविर में रितु केतु साहू फार्मासिस्ट राम कुमार भीमगंज फार्मासिस्ट संगीता कोठारी फार्मासिस्ट दीपक यादव औषधालय सेवक श्रीमती सावित्री वर्मा धीरेंद्र वर्मा नेत्र सहायक रियाजुद्दीन शेख साहू ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।