पाटन।।ग्राम सेमरी के शीतला मंदिर में चैत्र नवरात्र की शुरुआत काफी धिम धाम से हुई। पूजा अर्चना के साथ यहां पर ज्योति कलश स्थापित किया गया। यहां पर 120 भक्तों ने मनोकामना ज्योति प्रज्वलित कराई है। इस अवसर पर सरपंच कविता ठाकुर, शीतला मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश यदु, उपाध्यक्ष महेश वीर्य, सदस्य होमन ठाकुर, गोविंद वर्मा, तेमेंद्र यदु, खिलावन वर्मा, चिन्ता चेलक, मिथलेश यदु, विजय वर्मा, कुमार भारती, बुधारु ठाकुर, प्रेम सिंह वर्मा, ईश्वरीय यदु, बाल कृष्ण वर्मा, महेंद्र यदि सहित अन्य मौजूद रहे।

- March 30, 2025
सेमरी के शीतला में 120 ज्योति कलश प्रज्वलित, चैत्र नवरात्र में लगता है देवी भक्तों की लगती है भीड़
- by Ruchi Verma