सुशासन दिवस के प्रथम चरण के दूसरे दिन 13854 आवेदन प्राप्त हुए

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशा के अनुरूप कलेक्टर  अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार का जिले में शुभारंभ मंगलवार 08 अप्रैल से किया गया। सुशासन तिहार समस्याओं का समाधान है। प्रथम चरण 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से समस्या संबंधी आवेदन लिए जाएंगे। द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण एवं तृतीय चरण 05 से 31 मई 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के दूसरे दिन 09 अप्रैल 2025 को कुल 13854 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 13456 मांगे व 398 आवेदन शिकायत से संबंधित है। सबसे सर्वाधिक जनपद पंचायत पाटन में 7086 आवेदन और जनपद पंचायत दुर्ग में 3793 आवेदन प्राप्त हुए।
सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला कार्यालय में 40 जिसमें 14 मांग एवं 26 शिकायत, जिला पंचायत दुर्ग में 02 जिसमें 02 मांग, नगर पालिक निगम दुर्ग में 294 जिसमें 231 मांग एवं 63 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई में 187 जिसमें 125 मांग एवं 62 शिकायत, नगर पालिक निगम रिसाली में 104 जिसमें 82 मांग एवं 22 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 104 जिसमें 82 मांग एवं शिकायत 22, नगर पालिक परिषद अहिवारा में 23 जिसमें 18 मांग एवं 08 शिकायत, नगर पालिक परिषद कुम्हारी में 71 जिसमें 67 एवं 04 शिकायत, नगर पालिक परिषद जामुल में 42 जिसमें 41 मांग एवं 01 शिकायत, नगर पंचायत धमधा में 74 जिसमें 73 मांग एवं 01 शिकायत, नगर पंचायत पाटन में 42 जिसमें 38 मांग एवं 04 शिकायत, नगर पंचायत उतई में 647 जिसमें 640 मांग एवं 07 शिकायत, नगर पंचायत अमलेश्वर में 43 जिसमें 27 मांग एवं 16 शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभागीय कार्यालय दुर्ग में 03 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 01 एवं 02 शिकायत हैं। धमधा में 04 जिसमें मांग 03 एवं 01 शिकायत, पाटन में 02 जिसमें मांग 01 एवं 01 शिकायत हैं। भिलाई 3 में 01 आवेदन प्राप्त हुए जो शिकायत हैं। जनपद पंचायत दुर्ग में 3793 आवेदन जिसमें 3775 मांग एवं 18 शिकायत, धमधा में 1259 जिसमें मांग 1208 एवं 51 शिकायत, पाटन में 7086 आवेदन जिसमें 7014 मांग एवं 72 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए है। तहसील कार्यालय दुर्ग में 09 आवेदन जिसमें 04 मांग एवं 05 शिकायत प्राप्त हुए हैं, तहसील कार्यालय धमधा में 02 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 02 आवेदन मांग प्राप्त हुए है। तहसील कार्यालय पाटन में 03 आवेदन प्राप्त हुए जो 02 मांग एवं 01 शिकायत हैं। तहसील कार्यालय भिलाई 03 में 18 आवेदन जिसमें 5 मांग और 13 शिकायत एवं तहसील कार्यालय अहिवारा में 01 आवेदन प्राप्त हुए है जो 01 मांग आवेदन प्राप्त हुए।