पाटन । कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं, जो बड़े होकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं परंतु इन बच्चों को अच्छा शिक्षा ना मिले तब क्या होगा, तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे गांव तरीघाट जहां के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल में पहली से लेकर बाहरवीं तक स्कूल का संचालन होता है वो भी भगवान भरोसे, स्कूल में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने तो जाते है परंतु वहां शिक्षक ना रहे तब क्या होगा यही हाल है हायर सेकंडरी स्कूल तरीघाट का जहां विगत दिनों से कामर्स,राजनीति, बायोलॉजी के शिक्षक नहीं है, सबसे बड़े दुख की बात है कि सामने दसवीं और बाहरवीं बोर्ड पेपर होना है
प्राथमिक, माध्यमिक ,हायर सेकंडरी तीनों स्कूल में शिक्षक नहीं
गांव के तीनो स्कूल प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक की कमी है जिसके कारण बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, अब उनके भविष्य में क्या होगा,इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
प्राचार्य का रवैया ठीक नहीं
स्कूल में कुछ शिक्षक तो है परंतु प्राचार्य के रवैये से परेशान हैं, स्कूल में पढाई कराने कम मौजूदा शिक्षकों को प्रताड़ित करने की शिकायत लगातार मिलता रहता है,इसलिए शाला विकास समिति काम नहीं कर पा रहा।
बीईओ को जानकारी दी गई थी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरीघाट मे शिक्षकों कमी है इसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी गई थी, उन्होंने एक सप्ताह के भीतर शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही परंतु 15दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षक नहीं भेथे गये
बच्चों के सब्र बांध टूट रहा,तालाबांदी करने की बात कह रहे हैं।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरीघाट मे अध्ययन रत बच्चों ने शिक्षा की कमी की जानकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति व विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिया था लेकिन वर्तमान समय में शिक्षक की व्यवस्था ना होने के उनमे मयुसी देखी जा रही है और उनके सब्र का बांध टूटने लगा है, बच्चों ने स्कूल में तालाबांदी कर चक्का जाम करने का मन बना रहे है।