बलौदाबाजार भाटापारा मुख्यमार्ग पर संचालित चखना दुकान पर दबिश जारी
अर्जुनी।बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.03.2025 को शाम समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले तथा सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने वाले कुल 16 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया

पकड़े गए सभी 16 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है। जिसमे राजेश देवांगन उम्र 21 साल निवासी शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा , लोमेश साहू उम्र 30 साल निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना , दौलत साहू उम्र 52 साल निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड , गंगा कश्यप उम्र 55 साल निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा ,प्रकाश ध्रुव उम्र 29 साल निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड थाना भाटापारा शहर, राजेश साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल ,सीता वर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम छांछी , सोहन साहू उम्र 56 साल निवासी ग्राम छांछी थाना कसडोल ,श्याम पैकरा उम्र 36 साल निवासी ग्राम मानाकोनी थाना गिधौरी , जितेंद्र पुरेना उम्र 48 साल निवासी ग्राम गुल्लू आरंग जिला रायपुर , हरिकिशन पांडे उम्र 37 साल निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार , साजिद खान उम्र 32 वर्ष निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली शत्रुघन कुमार टंडन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोकड़ी थाना सिटी कोतवाली डोमन प्रसाद पांडे उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 18 बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली भगवती सोनवानी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भरसेला बड़ा थाना सिटी कोतवाली . रेशम कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सर्रा थाना पलारी के ऊपर कार्यवाई किया गया।