किकिरमेटा में उल्टी दस्त से 17 पीड़ित, इलाज जारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचे गांव

पाटन। समीप के किकिरमेटा में उल्टी दस्त से 17 लोग पीड़ित हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों का इलाज घर पर ही साथ विभाग की टीम कर रही है । वहीं कुछ मरीजों का इलाज धमतरी में तथा बेलहारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र व जामगांव आर निजी अस्पताल में चल रहा है। उल्टी दस्त की खबर लगते ही विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी कठौतिया पूरी टीम के साथ ग्राम किकोरमेटा पहुंची यहां पर उन्होंने वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

पीड़ित के परिजनों से भी मुलाकात की है ।साथ ही साथ जो अभी उल्टी दस्त से पीड़ित है उनसे भी मुलाकात की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार निगरानी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। जिनका इलाज चल रहा है उनका सुचारू रूप से इलाज करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गांव में लोगों से साफ सफाई की अपील भी की।


ग्राम किकीरमेटा में उल्टी दस्त के प्रकरण हुआ हैं तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजा गया। कुल 17 उल्टी दस्त के मरीज का पता चला। जिसमे 2 लोग धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती है। 2 लोग बैठेना अस्पताल धमतरी में भर्ती हैं। 1 मरीज जामगांव आर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी 12 मरीजों का घर में मेडिकल टीम डॉ बी कटौतिया बी एम ओ पाटन के नेतृत्व में इलाज किया गया । सभी मरीज सामान्य हैं स्थिति नियंत्रण में हैं।

पानी की सेम्पल जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन भेजा गया हैं. पी एच ई विभाग को बोर और हैंडपम्प में क्लोरिनेशन के लिए सूचना दे दिया गया हैं।