पहंडोर स्कूल के 18 छात्राओं को मिली साइकिल, अब स्कूल पैदल नही जाना पड़ेगा

पाटन। शास० उच्च माध्य. विद्यालय पहंडोर के कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बी. पी. एल. की कुल 18 छात्राओं को, छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत साइकल का वितरण किया गया। सभी लाभांवित छात्राओं को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विधालय परिवार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया गया। उस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  चित्रांगदमदरिया सरपंच पुरुषोत्तम मदरिया, सदस्यगण लिखराम, अंजली वर्मा हेमलता मदरिया, कल्याणी वर्मा, जनक लाल ठाकुर, विद्यालय के प्राचार्य के.के. आडिल, प्राचार्य नीलेश्वर साई, शिक्षका पालकगण व अन्य उपस्थित हुए।