सनराइज स्कूल में 19 वां वार्षिक उत्सव सम्पन्न…लोक गीतों व सामाजिक प्रहसन प्रस्तुत किये गए


पंडरिया। नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार संजय मोध्या,अध्यक्षता bmo बोडला पुरुषोत्तम राजपूत,विशिष्ट अतिथि बलराम चन्द्रवंशी,नायब तहसीलदार पूजा सिंह, नेहा सिंह रहे।सभी अतिथियों ने बच्चों व पालको को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ आवश्यक है।सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है,साथ ही इससे बच्चों को नेतृत्व का मंच मिलता है।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से संस्कृति मजबूत होता है व बच्चों में झिझक दूर होती है। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।जिसे देखकर बच्चों के साथ पालक भी झूमते नजर आए। कार्यक्रम में ज्यादा तक सामाजिक, संस्कृतिक कार्यक्रम में श्री राम भक्ति, माता-पिता के महत्व को बताते हुए नाटक प्रस्तुत किया गया।साथ ही पंथी नृत्य ,राउत नाचा, छत्तीसगढ़ी कला सहित कर्मा व अन्य लोग गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गए।

नगर वासियों व पलकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहुत ही लुफ्त उठाया तथा कार्यक्रम की सराहना की।संस्था के प्राचार्य डीके गिरी,डायरेक्टर उर्मिला महापात्र,शिक्षिका बीपी शामल, अंजलि बिसेन,शकुंतला जागृति सहित नगर के सभी गणयमान्य नागरिक व विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।