चिरपोटी में विभिन्न स्थानों में रोपे गए 200 फलदार व छायादार पौधे,सुरक्षा की ली शपथ

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरपोटी के चारागाह ठाकुर देव व ग्राम के विभिन्न स्थान में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे आम जामुन कदम आंवला नीम बरगद का 200 नग पौधे का रोपण किया। साथ ही पौधे की सुरक्षा रखने की सभी ने शपथ लिया । इस मौके पर सरपंच पोषण साहू ने कहा की एक पेड़ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति करती है। हरी-भरी वसुंधरा से ही वनस्पति, जीव, पशु-पक्षी सुरक्षित है। सभी लोग समय निकालकर एक पौधा जरूर लगाए ,जिससे चारो तरफ हरियाली रहे ।

इस दौरान श्रीमती झामित गायकवाड उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, योगिता चंद्राकर कृषि सभापति दुर्ग सचिव धरेंद्र देवांगन अमित वर्मा कृषि विस्तारक अधिकारी रोजगार सहायक चंद्र भूषण कोशरे राजू चंद्राकर कमल नारायण तरुण कुंजाम माहेश्वरी चंद्राकर उर्वशी कोशरे योगेश्वरी साहू मालती देव दास छगन साहू सोमन लाल साहू भागवत साहू कुंभकरण कोशरे पी आर साहू उपस्थित थे ।

इस अवसर पर कृषि सभापति योगिता चंद्राकर ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना हैं तो जरूर पेड लगाये क्योकि पेड पौधा जीवित रहेगें तभी हम लोग भी जीवित रहेंगें। पेड को बढा करने का संकल्प लिया और सभी ग्रामीणों को कहा कि इसका देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता हैं ।