ग्राम मर्रा तहसील पाटन जिला दुर्ग में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कब्बडी एंव भारोत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश वर्मा अध्यक्ष शाला प्रबंधक समिति सेजस मर्रा एवं संतोष कुमार यादव पीटीआई मर्रा द्वारा संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण में कब्बडी एंव भारोत्तोलन में बालक बालिका निशुल्क भाग ले सकते है , इस 21 दिन के प्रशिक्षण में कोई भी इच्छुक प्रतिभागी जो खेल में विशेष रुचि रखते है वह स्वतंत्रत रूप से भाग ले सकते हैं।प्रशिक्षण स्थल शा.ह.स्कूल मर्रा के ग्राउंड में किया गया यह शिविर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक किया जावेगा ।जिसमें प्रशिक्षक भरत लाल ताम्रकार केआइसी प्रशिक्षक मर्रा संतोष कुमार यादव पीटीआई मर्रा उपस्थित रहेंगे ।

- May 10, 2025
ग्राम मर्रा के सेजस मर्रा में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कबड्डी एवं भारोत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ ।
- by Ruchi Verma