कुम्हारी में विराजमान मां महामाया मंदिर में आस्था के 2192 ज्योति कलश स्थापित सोमवार को महाष्टमी की तैयारियों में जुटा मंदिर प्रशासन

राकेश सोनकर
कुम्हारी

कुम्हारी स्थित मां महामाया दरबार में इस शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्त जनों द्वारा मनोकामना के 2192 दीप प्रज्वलित किये गए है। नवरात्र के प्रथम दिन से ही बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर प्रांगण पहुंच मां महामाया माता का विधिवत पूजा किया। बता दे कि भक्तों की आस्था का प्रतीक मां महामाया देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते है मंदिर के व्यवस्थापक दुर्गा देवांगन के अनुसार इस शारदीय नवरात्र में पंचमी 30 सितंबर व महाष्टमी विशेष पूजा 3 अक्टूबर दिन सोमवार शाम 4 बजे प्रारंभ होगा वहीं 5 अक्टूबर दिन बुधवार को विजय दसमीं के अवसर पर सार्वजनिक दशहरा समिति द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।