23 August : पूर्व मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर न्यौता भोजन का आयोजन, प्राथमिक शाला करसा में होगा आयोजन

पाटन। न्योता भोजन कार्यक्रम 23 अगस्त दिन शुक्रवार को प्राथमिक शाला करसा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार के तरफ से किया जाना है .पुरुषोत्तम तिवारी सरपँच देवेन्द साहू उपसरपंच श्रीमती रंजना तिवारी एवं विधायक प्रति निधि श्रीमति शालनी साहू लेखराम साहू कार्तिक राम साहू शाला अध्यक्ष दिनेश साहू सेक्टर प्रभारी डॉक्टर थकेन धनकर सरपँच घुघवा लोकेश साहू एवं शाला के सभी स्टाफ उपस्थित रहेंगे।