पिकअप वाहन खाई में गिरने से बच्चे समेत 24 लोग घायल,9 की हालत गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

सहसपुर लोहारा । घटना लोहारा थाना क्षेत्र के धानीखूटा घाट में बीती रात की है. सरईपतेरा गांव से सगाई कार्यक्रम में सामिल होकर लौट रहे लोगों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में वाहन में सवार बच्चे समेत 24 लोग घायल हो गए. जिनमें 09 की हालत गंभीर है।
सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस घटनास्थल पहुंची और रात में ही सभी घायलों को बाहर निकाला कर डॉयल 112 एवं 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां से 9 गंभीर लोगों को कवर्धा के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि बेमेतरा जिला के सिंघनपुरी निवासी गोड़ परिवार अपने बेटे की सगाई करने बेमेतरा व कबीरधाम जिले के अलग-अलग गांव के अपने रिश्तेदार परिवार को लेकर सराईपतेरा गांव गए हुए थे सगाई कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे,इसी दौरान धानीखूटा घाट में दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस व डॉयल 112 के साथ घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को बहार निकाला,पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है‌।

लोहारा थाना के प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली की घानीखूटा घाट में एक वाहन गिर गई है जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल टीम डॉयल 112 और एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाला गया घायल अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं जिन्हें लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,9 गंभीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।