जवाहर उत्कर्ष परीक्षा में विकासखंड पाटन से 25 बच्चे होंगे सम्मिलित

पाटन
दिनांक 30-03-2025 को जिले में होने वाली जवाहर उत्कर्ष परीक्षा में विकासखंड पाटन से 25 बच्चे सम्मिलित होंगे l यह परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय मालवीय चौक दुर्ग समय 12:00 बजे से प्रारंभ होगी l

इस परीक्षा में ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के विद्यालयों में कक्षा 5वीं अध्ययन करने वाले वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है l ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा चौथी में 80% अंक या समकक्ष ग्रेड उत्तीर्ण हुए हो तथा जिनके पिता की वार्षिक 2.50 लाख से कम होl
इस परीक्षा के लिए दुर्ग जिले में एस.सी. वर्ग के 4 और एस.टी. वर्ग के 2 सीट आरक्षित हैl

कमल कांत देवांगन वि.ख. प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी ने बताया कि विगत दो वर्षों से विकासखंड में क्रमशः चार-चार बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है चयनित बच्चों को राज्य के पंजीकृत श्रेष्ठ सीबीएसई(केंद्रीय बोर्ड) निजी आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क 12वीं तक अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होता हैl
इस क्रम में इस वर्ष नवोदय विद्यालय के लिए 17 बच्चों का चयन हुआ है

विकासखंड पाटन में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए विद्यालय स्तर पर कक्षाएं आयोजित की जाती है l प्रदीप महिलांगे विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नवोदय विद्यालय में चयनित तथा इस परीक्षा के लिए बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।