अनूप वर्मा
चारामा.थाना क्षेत्रान्र्तगत ग्राम बडेगौरी मे अज्ञात कारणवश एक महिला ने अपने दो छोटे छोटे बच्चो के साथ फॉसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
घटना सुनकर लोगों की रूह कांप गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल की शाम 05 बजे कविता तेता पति पवन तेत्ता उम्र 27 वर्ष अपने 04 महिने और डेढ साल के दो छोटे बच्चो को साथ अपन घर कमरे के पटाव मे अज्ञात कारण वश गमछे और दुपट्टे से फॉसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के समय उसका पति पवन अपने पिता अर्जुन राम तेता के साथ घर से बाहर गया हुआ था, जब घर लौटकर देखा तो उसकी पत्नि और दोनो बच्चे फॉसी के फंदे पर लटके हुए थे, जिसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणो के द्वारा चारामा थाने में दी गई। जिसके बाद शाम को ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव का पंचनामा तैयार कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति मे शवो को फॉसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया। और 18 अप्रैल की सुबह दण्डाधिकारी की उपस्थिति मे शवो का पोस्टमार्डम किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणो की जाँच शुरू कर दी है।वही एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में शोक छा गया।


3 dead bodies found hanging in a house: Mother along with 4 month old girl and one and a half year old son committed suicide