आंगनबाड़ी में गया 3 साल का बच्चा बहा नाली में , प्रशासन में हड़कंप, तलाश जारी, पढ़िए पूरी खबर

बालोद।   3 साल का बच्चा गांव की नाली में बहने की ख़बर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम भेंडी के ग्राम पंचायत के समीप आंगनबाड़ी के बगल से गई गांव की नाली जो 4 फ़ीट है, वहां 3 वर्षीय बच्चा नैतिक बह गया है। मौके पर एसडीएम, पुलिस, गोताखोर, पटवारी, सहित तमाम राजस्व की टीम मौजूद है। नाली में बहे बच्चे की खोजबीन जारी  है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडी का मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस नाली में बच्चा गिरा है वहां नाली का पानी 1किमी दूरी पर ग्राम बटेरा नाला गिरता है, तो यह आशंका जताया जा रहा है कि बच्चा इसी नाले में बहते हुए आया होगा। जानकारी मिली है की बच्चा आंगन बाड़ी गया था , इसी दौरान यह घटना हुआ है।