राकेश सोनकर
कुम्हारी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चुनाव से पहले कुम्हारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले 30 परिवारों को ख़ुद का मालिकाना हक दिलाने को लेकर किये वादे को आज मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से पूरा कर लिया गया।

यहाँ निवासरत परिवारों ने इनकी खुशियां भी बड़े उत्साह पूर्वक मनाया परिवारों से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर का परिवारों द्वारा स्वागत भी किया गया और मुख्यमंत्री का आभार कार्यक्रम भी रखा गया। यह कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 14 स्थित गार्डन में किया गया इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर उपाध्यक्ष के.रविकुमार ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद राजपूत वार्ड पार्षद ओमनारायण वर्मा महेश सोनकर प्रमोद चंद्राकर थनेश पटेल सुधाकर त्रिपाठी व देवेंद्र साहू उपस्थित हुए। बता दे कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल प्रक्षेत्र एवं संभाग दुर्ग द्वारा आबंटित हितग्राहियों व उनके आश्रितों को यह मकान का मालिकाना हक दिया गया जिसमें 20 परिवार एमआईजी-। व 10 परिवार एमआईजी-।। में निवासरत थे इन्हें मेसर्स भगवती प्रसाद केड़िया कंपनी के तत्कालीन कर्मचारियों/ कर्मचारियों के आश्रितजनों को आबंटन आदेश प्रदान किया गया था । कार्यक्रम में अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, जिला प्रशासन से डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से अपर आयुक्त एच.के.जोशी, उपायुक्त आर.के.राठौर, कार्यपालन अभियंता एस.आर.ठाकुर एवं सम्पदा अधिकारी डी. एस. उर्वशा भी उपस्थित रही।


