पाटन। ग्राम पंचायत मटंग के ग्रामीणों ने सुशासन तिहार में ग्राम पंचायत के सचिव दीप्ति चंद्राकर को हटाने के मांग करते हुए आवेदन लगाए है। एक ग्रामीण नहीं बल्कि 30 ग्रामीणों ने अलग अलग आवेदन लगाकर ग्राम पंचायत के सचिव को हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने सुशासन तिहार में दिए आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत ग्राम पचायत मटंग में पिछले 13 वर्षों से सचिव दीप्ति चन्द्राकर कार्यस्त है। जो काफी लंबा समय होता है। पूर्व में भी कई आवेदन दिए गए सचिव हटाने के लिए परंतु शासन ने कभी जनता की बात नही सुनी, आवेदन में उल्लेख किया है कि सचिव दीप्ति चन्द्राकर ग्रामीणों से दुर्व्यव्हार करते है। सही ढंग से बात नहीं करते और ज्यादातर अनुपस्थित रहते हैं वे हिसाब किताब भी ढंग से प्रस्तुत नही करती है।ग्रामीणों ने मांग किया है कि मटंग पंचायत से सचिव दीप्ति चन्द्राकर को हटाया जाय।

- May 23, 2025
30 ग्रामीणों ने अलग अलग लगाए ग्राम पंचायत को हटाने के लिए आवेदन, सुशासन तिहार में लगाई गुहार, सचिव पर लगाए कई आरोप, पाटन ब्लॉक का मामला
- by Ruchi Verma