31 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ गायब, पति ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, घर से सुबह 4 बजे निकल गई


सोमनी (नांदगांव) । ग्राम जोरातराई थाना सोमनी जिला राजनांदगांव में रहने वाले महिला ममता साहू 31 वर्ष अपने दो बच्चों को लेकर गायब हो गई हैं। इसकी सूचना महिला के पति शिवचरण साहू ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक आवेदक शिवचरण साहू की पत्नी 31 वर्षीय ममता साहू अपने दो बच्चे दक्ष कुमार सात साल और लड़की हर्षिता 10 साल के साथ 6 जुलाई को सुबह 4 बजे से घर से गायब है। परिजनों ने आसपास अपने रिश्तेदारों परिजनों के घर पता साजी किया। कही पर जानकारी नहीं मिलने पर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।