कुम्हारी में 322 युवा प्रतिभागियों ने लिया प्रथम दिवस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग

राकेश सोनकर

कुम्हारी । नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 खेलों का शुभारंभ दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल कुम्हारी में नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के.रवि कुमार, मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा, पार्षद महेश सोनकर, आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम नगरीय निकाय क्षेत्र के प्रतिभागियों द्वारा रस्साकसी खेल, पिट्ठुल एवं गिल्ली डंडा खेल से शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस में 18 वर्ष से कम आयु वाले पुरुष एवं महिलाओं के लिए कबड्डी, 100 मीटर दौड़, रस्साकसी, पिठ्ठूल, बिल्लस, फुगड़ी, भौरा, बांटी, सांखली, लंगड़ी दौड़, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, लंबी कूद, खो-खो, जैसे दलीय एवं एकल सहित 14 प्रकार के खेलों का फाइनल मुकाबला पूर्ण हुआ । विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निर्णायक के रूप में अपना सक्रिय योगदान दिया गया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रोत्साहन देने एवं प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद कुम्हारी में प्रथम दिवस के खेल हेतु 18 वर्ष से कम उम्र के 322 युवक-युवतियों द्वारा उत्साहपूर्वक पंजीयन कराया गया था जिसका खेल शनिवार को सम्पूर्ण हुआ। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का समापन दिनांक 11.10.2022 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल कुम्हारी में किया जाएगा। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अधिकारी कर्मचारी कैलाश देवदास, व कर्मचारी उमाशंकर शुक्ला, सिद्धान्त सिन्हा, सतीश यादव एवं टिकेन्द्र पटेल द्वारा मैदान व्यवस्था की देख रेख तत्परता पूर्वक की जा रही है।