323 मरीजों ने लिया निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का लाभ, साइटिका, गठियाबात, चर्म रोग, हृदयरोग, मधुमेह, जैसे जटिल बिमारियों का हुआ उपचार दी गई दवाइयां

राकेश सोनकर

कुम्हारी । कुम्हारी में निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें, वातरोग, गठियावात , आमवात , लकवा , हृदयरोग , मधुमेह , चर्मरोग, बवासीर, पथरी, साईटिका, मौसमी, जैसे गंभीर बीमारियों के 323 मरीजों ने शिविर में हिस्सा लेकर उपचार कराया साथ ही उपस्थित आयुर्वेद डॉक्टरों द्वारा बीमारी के हिसाब से दवाइयां भी दी गई। शिविर कुम्हारी वार्ड 5 स्थित गायत्री मंदिर परिसर प्रभात चौक में संचालित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर उपाध्यक्ष के रवि कुमार के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में पार्षद महेश सोनकर ओमनारायण वर्मा, बीके यदु, शिक्षक आरएन राम, भी उपस्थित हुए। स्वास्थ्य मेला में कोरोना से बचाव हेतु शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का भी वितरण किया गया। वहीं आये हुए मरीजों को आयुर्वेद डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श कर दवाइयां दी गई। शिविर प्रभारी आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में पदस्थ चिकित्सक रवि सिदार ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि धमधा विकासखंड में सर्वप्रथम कुम्हारी में शिविर आयोजित की गई है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अमित द्विवेदी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग उपस्थित होकर मरीजों की बीमारियों से संबंधित समस्याओं का निदान हेतु सलाह परामर्श एवं आयुर्वेदिक औषधि भी प्रदान किया शिविर में विशेषतः वरिष्ठ चिकित्सक एवं महिला चिकित्सक अपनी सेवायें प्रदान किया। जिसमें रूबी वासनिक,तिलक राम बंछोर फार्मासिस्ट धमधा सौरभ पाण्डेय फार्मासिस्ट चिचा देवकुमार देवांगन फार्मासिस्ट गोढ़ी खिलेश देखमुख फार्मासिस्ट हिर्री, डॉक्टर सुकांत भूनिया मर्रा, डॉक्टर सोनिया सीकर चीचा, डॉक्टर अनुपमा नायक गोढ़ी, फार्मासिस्ट, ने अपनी सेवाएं प्रदान कर शिविर के आयोजन को सफल बनाया।