पाटन।संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा (पाटन) में आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर का 38वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा तथा छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। ततपश्चात विश्वविद्यालय की कुल गीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि डॉ.ओ.पी.परगनिहा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेतन लाल साहू प्राचार्य स्वामी आत्मानन्द स्कुल रानीतराई तथा अतिथि के रूप में प्रिया विश्वास शिक्षिका, हर्षा राज शिक्षिका स्वामी आत्मानंद स्कुल, मर्रा एवं अनीता बंछोर शिक्षिका स्वामी आत्मानंद स्कुल, रानीतराई उपस्थित रहे।


इस दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ओ.पी.परगनिहा ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की 38वाँ स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कृषि संकाय के स्कूली विद्यार्थियों को कैरियर गाईड लाईन दिया। उन्होंने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया कि वे आईसीएआर एवं राज्य द्वारा आयोजित पीएटी परीक्षा के माध्यम से किस प्रकार से कृषि स्नातक की पढ़ाई हेतु प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। आगे अधिष्ठाता ने विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में कैरियर एवं रोजगार के अवसर के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आगे विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधियों, उपलब्धियों के साथ ही महाविद्यालय के प्रगति तथा कृषकों के लिए किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में प्रकाश डाला।

साथ ही उन्होंने कृषि महाविद्यालय, मर्रा में संचालित हो रहे शैक्षणिक गतिविधियों को छात्र -छात्राओं को अवगत कराते हुए प्राचार्य, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को भ्रमण हेतु आने का निमंत्रण दिया गया।
इसके उपरांत कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत दोनों विद्यालय से आये विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान कुणाल महार द्वितीय स्थान चंदन, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्राची नीकुज, चंचल ठाकुर द्वितीय स्थान नूपुर तथा चित्रकला में प्रथम स्थान एस. संस्कृति व द्वितीय स्थान पुरुषोत्तम ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमे डॉ. कुरैशी द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न कृषि सम्बंधित प्रश्न बारी बारी से पूछा गया। चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता डॉ. नितिन कुमार तुर्रे एवं डॉ. आर.ई. एक्का द्वारा सम्पन्न कराया गया।

विद्यार्थियों का भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता डॉ.ऐ. कुरैशी एवं श्री प्रवीण साहू द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी स्कूलों से आये हुऐ विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्रायोगिक कक्षाओं का भर्मण करा कर जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशीला सह प्राध्यापक ने किया व अतिथियों का आभार डॉ.ऐ. कुरैशी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजी. के.के.एस. महिलाँग सह प्राध्यापक, हेमंत कुमार साहू शाखा प्रबंधक, लुकेश कुमार महानन्द, तरुण कुमार चंद्राकर, श्रीमती गीतिका पियूष, सुरेश कुमार, अतिथि शिक्षक बीरबल नाग, प्रशांत बिझेकर, झरना चतुर्वेदानी, अन्नू गौतम, ओमवीर सिंह रघुवंशी सहित संस्था के कर्मचारी तथा विद्यार्थियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
