जशपुर।25 अगस्त से 08 सितंबर तक चलने वाले 39 वें नेत्रदान पखवाड़ा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में शुभारंभ किया गया। इस दौरान अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत 35 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। उपस्थित लोगों को आँखें कुदरत की अनमोल देन है, मरणोपरांत नेत्रदान कर व्यक्तियों को रोशनी प्रदान करें इस वाक्य के साथ अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान करने हेतु जागरूक किया गया।

इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज, सर्जन दल डॉ अनीता मिंज नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रजत टोप्पो नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती सुनीता नाग, देव चौधरी, उमेश डनसेना, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती चंदा दास, श्रीमती प्रेरणा एक्का, श्रीमती नूतन बड़ा, ओटी टेक्नीशियन हेमप्रीति चक्रेश, वार्ड बॉय मोहन यादव, वार्ड आया अहिल्या पैंकरा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



