भिलाई । तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य महिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत मंगलवार को पंत स्टेडियम भिलाई में एमजीएम एंबुश क्लब भिलाई एवं लामा फुटबॉल एकाडेमी नारायणपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमें एमजीएम एंबुश क्लब ने 15 – 0 से जीत दर्ज किया

।एमजीएम एंबुश क्लब की ओर से हिना निर्मलकर ने छः गोल, सोनिया साहू ने पाँच गोल, निशा भोई ने दो गोल, लक्ष्मी सिन्हा और उर्मिला निर्मलकर ने एक-एक गोल किया।आज के मैच के रेफरी रविन्द्र कुमार, अलिफ शाहजमाँ, अमन कुमार प्रसाद, मीनाक्षी नेताम और मैच कमिश्नर राजेश कुमार थे।


वही ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पंत स्टेडियम भिलाई में खेले जा रहे खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत डीपीएस फुटबॉल एकाडेमी भिलाई और माता रूखमणी फुटबॉल क्लब बस्तर के बीच खेला गया जिसमें माता रूखमणी फुटबॉल क्लब ने 5 – 0 से जीत दर्ज किया।माता रूखमणी फुटबॉल क्लब की ओर से हेमबति बघेल ने दो गोल, रिंकी पोयम, चंदा और मुस्कान ने एक-एक गोल किया।