अमलेश्वर मर्डर केस के 4 आरोपी बनारस से गिरफ्तार,क्या था हत्या का मकसद कल हो सकता है खुलासा

पाटन।अमलेश्वर में दिन दहाड़े दुकान में घुसकर सराफा कारोबारी की हत्या और लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने चार आरोपियों को बनारस से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सौरभ कुमार अभय कुमार भारती, आलोक यादव अभिषेक झा हैं।

पूरी घटना में जो थ्योरी निकल कर आ रही है,इससे यही समझ मे आता है कि मामला सुपारी किलिंग का हो सकता है।