आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । जिले में दो चरणों में 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2022 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा कलक्टर दीपक कुमार सोनी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस पखवाड़े के तहत् प्रथम चरण में 21 से 27 नवम्बर तक ‘‘सारथी रथ‘‘ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसके पश्चात द्वितीय चरण में 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक हितग्राहियों का चयन कर उनकी नसबंदी करने का कार्य किया गया है।इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव दिनांक 07 एवं 08 दिसंबर को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत पुरुष नसबंदी शिविर के तहत एनएसवीटी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दो दिवस में कुल 40 हितग्राहियों का मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर प्रत्येक हितग्राहियों को 3000 रुपए का प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया एव प्रत्येक केस के पीछे हितग्राहियों को प्रेरित कर लाने वाले प्रेरक को 400 रुपए का भुगतान किया गया। इस दौरान बीएमओ ज्योतिर्मय प्रभावती, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव के समस्त कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा मालूम हो कि इस पखवाड़े के तहत् पुरूष नसबंदी हेतु जिले में कार्ययोजना बनायी गयी है। जिसके अनुरूप चार स्थानों पर पुरूष नसबंदी किया जा रहा है। जिसमें जिला अस्पताल कोण्डागांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में नसबंदी किया गया। इस नसबंदी में हितग्राहियों को 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिये जा रहे है।
