पाटन। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन द्वारा खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन पाटन में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 40 जोड़ा परिणय सूत्र में बंधे। वर वधु को दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल,जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर,जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,नेता प्रतिपक्ष निक्की भाले,पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने आशीर्वाद प्रदान किए। समस्त अतिथियों का परियोजना अधिकारी छाया वर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वैदिक रीति रिवाज के साथ पंडित सुरेश सावर्णी, आदित्य सावर्णी द्वारा विवाह संपन्न करवाया गया।
सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया था। सामूहिक विवाह कार्यक्रम ने दहेज मुक्त समाज और सादगीपूर्ण विवाह का संदेश दिया है। गरीब परिवारों के लिए यह योजना उमीद की किरण बनकर उभरी है। इस मौके पर सांसद ने वर-वधु को शासन के तरह से दिए जाने वाली राशि ₹35 हजार का चेक प्रदान किया।मंच संचालन झरना दास ने किया।

मौके पर प्रमुख रूप से लालेश्वर साहू, लोकमणि चंद्राकर, खेमलाल साहू,पाटन मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्रा,दरबार मोखली मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू,दिनेश साहू,राजेश चंद्राकर,बाबा वर्मा,विनय चंद्राकर,डॉ सुरेश साहू,सुरेन्द्र वर्मा,चंद्रिका साहू,हरिशंकर साहू, मिलन देवांगन,लक्ष्मण निर्मलकर,केशव बंछोर, एसडीएम लवकेश ध्रुव,जनपद सीईओ जागेंद्र साहू परियोजना अधिकारी छाया वर्मा ,पर्यवेक्षक डॉ नम्रता तिवारी, झरना दास,समता सिंह तिलोत्तमा मोटघरे, मेघा मोहरिल, ममता साहू, सुनीता पुसम, कंचन महतो,स्नेहलता गौतम, स्वीटी सोनवानी,बी .आर.ध्रुव,टूमन, गेंदलाल भी उपस्थित रहे।