ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान के 40 नवसाक्षरों ने दी महापरीक्षा,शिक्षा के प्रति दिखाई नई जागरूकता

पण्डरिया।  राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम हुई है। यहां के 40 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लेकर अपने आत्मविश्वास और सीखने की ललक का परिचय दिया।
महापरीक्षा का उद्देश्य देशभर में निरक्षरता को मिटाकर प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनाना है। केशलीगोड़ान पंचायत में यह अभियान बेहद सफल रहा। नवसाक्षरों में 28 महिला तथा 12 पुरुष नवसाक्षरों ने नवभारत उल्लास साक्षरता केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में उपस्थित होकर 23 मार्च 2025 को महापरीक्षा अभियान में भाग लिया। ग्राम प्रभारी शिवकुमार बंजारे प्रधान पाठक, सर्वेयर सहायक शिक्षक लता चांदसे, सत्येंद्र नाथ,प्रताप सिंह, स्थानीय स्वयंसेवी शिक्षकों, ग्राम केशलीगोड़ान के जागरुक युवा साथी तुलसी धुर्वे के सहयोग से दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया गया। परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में अधिकतर ग्रामीण महिलाएँ थीं, जिन्होंने पहली बार किसी औपचारिक परीक्षा में भाग लिया। यह प्रयास न केवल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान को भी बढ़ावा देता है।