44 साल पुराना बदौरा स्कूल भवन जर्जर,आंधी में तीन शेड उड़ा


पंडरिया-ब्लाक मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बदौरा के स्कूल भवन का टिन शेड विगत दिनों आंधी तूफान में उड़ गया।उक्त भवन 1980 में बनाया गया था।जो अब काफी जर्जर हो चुका है।इनमें लगे शेड भी काफी पुराने थे,जो हवा में उड़ गए।शेड लकड़ी के सहारे लगे हुए हैं।जो कभी भी गिर कर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं।खंड स्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी ने बताया कि स्कूल के शेड आंधी में उड़ जाने की जानकारी उच्च कार्यालय को भेजी गई है।उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार किया जाएगा।