पाटन। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत तरीघाट में मंगलवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्रामीणों से 4080 मांग, 36 शिकायत कुल आवेदन 4844 आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ ही शिविर स्थल पर ग्रामीणों से 292 प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया गया। शिविर में हितग्राहियों को जॉब कार्ड, नवीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र एवं आवास पूर्णता होने पर आवास की चाबी का वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं नन्हें बच्चों का अन्नप्रसान भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
मंच संचालन मोहित शर्मा ने किया। मौके पर एसडीएम लवकेश ध्रुव, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष कीर्ति नायक, जिला पंचायत सदस्य नीलम राजेश चंद्राकर, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जनपद सीईओ जागेंद्र साहू,तरीघाट सरपंच चंद्रिका साहू, तहसीलदार मीना साहू, जनपद सदस्य रश्मि भेद वर्मा,निर्मल जैन, धनराज साहू, ज्योतिप्रकाश साहू, डॉ सुरेश साहू, जानकी चोपड़िया,,संतराम कुंभकार, प्रकाश गिर सहित अन्य उपस्थित थे।
