T 20 cricket
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में बड़ा कारनामा किया है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने केवल दूसरी बार किसी टीम को 10 विकेट से मात दी है. इसमें दोनों ओपनर्स का अहम योगदान रहा. इस में यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद में 93 और कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंद में 58 रन की शानदार पारी खेली.

भारत का सीरीज पर कब्जा
भारत ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है.
यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 39 गेंद में 58 रन बनाए
यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये टी20I करियर में उनका 5वां अर्धशतक है.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने कप्तान सिंकदर रजा की 28 गेंद में 46 रन की पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने 152 रन बनाए थे।