5 जनवरी विश्व पंछी दिवस : आज के दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय पक्षी दिवस,आपके आसपास चहचहाते फुदकते पक्षियों की तस्वीर देखिए,वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा के कैमरे से..

राजू वर्मा (9753548987)

पाटन।वैश्विक स्तर पर पंछियों के विलुप्त होने की चिंता दिखाई दे रही है। पंछियों के संरक्षण-संवर्धन हेतु 5 जनवरी को विश्व पंछी दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय पक्षी दिवस पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिन को मनाने से लोगों को पक्षियों के महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जानने में मदद मिलती है।

Bluethroat male

पंछियों को देखकर भी आप अपना तनाव फुर्र से उड़ा सकते हैं-

Sarus Crane

आज के तनाव भरे दौर में हर कोई टेंशन भगाने के नुस्खे तलाशने में लगा है। तो चलिए, एक नुस्खा हम आपको बताते हैं। नुस्खा बड़ा आसान है। इसे कोई भी, कहीं भी आजमा सकता है। यह नुस्खा है ‘बर्ड वॉचिंग’ यानी पंछियों का अवलोकन। हमारे आसपास अलग-अलग तरह के पक्षी चहचहाते-फुदकते रहते हैं।  

Common hoopoe

अक्सर हम अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि इन्हें देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। हां, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बर्ड वॉचिंग का शौक पालते हैं और अकेले या फिर समूह में निकल पड़ते हैं पंछियों की खोज में। फिर ये घंटों उन्हें निहारते रहते हैं, उनकी गतिविधियां डायरी या कैमरे में दर्ज करते हैं। मनोचिकित्सकों का कहना है कि यह शौक मन-मस्तिष्क को शांति पहुंचाने में बहुत कारगर है।

Common kingfisher

इसके लिए आपको कोई ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस, एक अच्छा बायनॉक्यूलर (दूरबीन) ले लीजिए और अपने इलाके में पाए जाने वाले पक्षियों की सचित्र जानकारी देने वाली किताब खरीद लाइए ताकि आप जो-जो पक्षी देखें, उनके नाम जान सकें। साथ ही यदि कैमरा भी ले जाएं, तो सोने में सुहागा।

चातक

अब बस, अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर निकल पड़िए पक्षी-दर्शन को। बाग-बगीचों में जाइए, खुले मैदानों में जाइए।इन्हें डिस्टर्ब मत कीजिए, बस खामोशी से इनकी गतिविधियों को निहारते जाइए। 

Leader wishtling duck

कोई दाना-पानी तलाश रहा होगा, कोई घोंसला बनाने की जुगत भिड़ा रहा होगा, तो कोई अपनी मस्ती में गा रहा होगा। कहीं प्यार का इजहार हो रहा होगा, तो कहीं मासूम तकरार चल रही होगी। इनकी हरकतें आपका जी बहला देंगी। तबीयत खुश हो जाएगी आपकी। तनाव कब फुर्र हो गया, पता ही नहीं चलेगा… 

Painted stork
Kite
Open bill stork
Black headed ibis
Wimrel
Red munia
Indian spoted owlet
Indian roller