जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग, धमधा एवं पाटन हेतु 5 सरपंच व 20 पंच हुए निर्वाचित

दुर्ग । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के तहत जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग, धमधा एवं पाटन हेतु संरपचों तथा पंचगणों के रिक्त पदों पर निम्न अभ्यर्थी निर्वाचित हुए। जिसमें जनपद पंचायत दुर्ग के वार्ड क्रमांक 17, 20, 14 व 13 हेतु क्रमशः कोमल साहू, मोहन सेन, सेवक राम निषाद एवं उमेश सांई को, जनपद पंचायत धमधा के वार्ड क्रमांक 2, 7, 4(खर्रा), 10(मलपुरी खुर्द), 04(ढ़ौर), 08, 10(अकोली), 06(गोबरा) 06(खौरझिटी), 12(ड़ोड़की), 10(बिरेभाट), एवं 12(मुरमुंदा) हेतु क्रमशः नीराबाई वर्मा, अश्वनी कुमार, सरोज बाई साहू, अंजनी बाई ठाकुर, रूखमणी बाई, महेश कुमार साहू, तारण बाई, सेवक राम साहू, शिव कुमार यादव, कोमल पटेल, ज्ञान दास नारंगे एवं संगीता जोशी को तथा जनपद पंचायत पाटन के वार्ड क्रमांक 10, 08, 02 एवं 07 हेतु क्रमशः मेला राम साहू, वेद प्रकाश साहू, परदेशी चंद्राकर एवं देशु सारंग को पंच पद हेतु निर्वाचित किया गया हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत धमधा के ग्राम मोहरेंगा, अछोटी, ढ़ाबा हेतु क्रमशः कामता प्रसाद सिन्हा, विश्वजीत साहू एवं लक्ष्मी बाई बघेल को, एवं जनपद पंचायत पाटन के ग्राम तुलसी एवं धौराभाठा हेतु क्रमशः सुरेश निषाद एवं बिन्देश्वरी मेश्राम को सरपंच पद पर निर्वाचित किया गया हैं।