क्रिश्चियन कब्रिस्तान में 51 नीम के पौधे हरेली पर्व में नंदिनी क्रिश्चियन समिति के द्वारा लगाए गए

अहिवारा। नंदिनी अहिवारा क्रिश्चियन समिति के द्वारा हरेली के पर्व अवसर पर नंदिनी क्रिश्चियन कब्रिस्तान में चार चर्च, चर्च ऑफ़ क्राईस्ट, पेनुएल चर्च, होसन्ना चर्च, सीसी चर्च के मसीही लोगों ने, नंदिनी क्रिश्चियन समिति के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत दी, तत्पश्चात वार्ड के पार्षद विद्यानंद कुशवाहा जो कि अपने वार्ड एवं पूरे अहिवारा, नंदिनी क्षेत्र में लगभग 10000 नग पौधों का रोपण उनके द्वारा किया गया है। ऐसे पर्यावण प्रेमी विद्यानंद कुशवाहा का सम्मान करते हुए उनके लिए प्रार्थना किया गया।

नंदिनी क्रिश्चियन समिति के अध्यक्ष पास्टर अर्नेस्ट पॉलसन, उपाध्यक्ष पास्टर L इम्मानुएल, कोषाध्यक्ष आनंदम, सचिव थविट राज, सदस्य एस.एसन्ना, पी. एसन्ना, रवि दास, युनुस मसीह, इलियास गिल, पी.ए. जॉर्ज, और अन्य चर्च से उपस्थित सभी ने वृक्षारोपण में भाग लेकर अपने-अपने पेड़ को लगाने में सहायता प्रदान की एवं इस प्रकार 55 नीम के पौधे लगाए गए। और सभी उपस्थित होकर चर्च के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया कि हम ग्रीष्मकाल एवं शरद ऋतु में भी इन पौधों को देखभाल भी करेंगे।