पाटन। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा आयोजित सत्र 2023-24 की परीक्षा-2024 में प्रावीण्य सूची घोषित की गई है। इस प्रावीण्य सूची में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन के 6 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है । प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी परीक्षाफल उत्तम रहा। इस मेरिट सूची में जिन छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है उनमें से दो परीक्षार्थी प्राणी-विज्ञान से, दो परीक्षार्थी रसायन विज्ञान से और एक-एक परीक्षार्थी भौतिकी तथा गणित विभाग से है।
प्राणी विज्ञान में कु. पुष्पांजलि आत्मजा निशोक वर्मा मेरिट सूची में सातवें स्थान पर तथा कु. समीक्षा वर्मा आत्मजा महेश वर्मा आठवें स्थान पर रही। रसायन विभाग में कु. पूजा देवांगन आत्मजा सतीश देवांगन मेरिट सूची में पांचवा स्थान पर तथा कु. चंचल आत्मजा ठाकुर राम दसवें स्थान पर रही । भौतिक विभाग में छात्र प्रवेश कुमार आत्मज द्वारिका प्रसाद मेरिट सूची में सातवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार गणित विभाग में कु कंचन आत्मजा नूतन लाल प्रावीण्य सूची में दसवें स्थान पर रही।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंदा गुरुवारा ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डी. के. भारद्वाज, रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष जागृत कुमार, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार वर्मा, भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उगेन्द्र कुर्रे, वरिष्ठ प्राध्यापक बी. एम. साहू, डॉ पुष्पा मिन्ज, डॉ साधना राहटगाँवकर, प्रवीण जैन, शैलष कुमार मिश्र, डॉ गौरव शर्मा, डॉ सेवन भारती, जितेन्द्र मंडावी सहित सभी विभागाधायक्षों एवं प्राध्यापको ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।