कृषि विज्ञान केंद्र, कोंडागांव में मछलीपालन एवं प्रबंधन विषय पर 7 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । कृषि विज्ञान केंद्र, कोंडागांव के द्वारा ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण (STRY) के तहत मछलीपालन एवं प्रबंधन विषय पर 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 18 से 40 आयु वर्ग के 15 युवाओं को कोंडागांव जिले से प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने का एक प्रयास है जिससे ग्रामीण अंचल के युवा, रोजगार एवं उनके परिवार को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने में सक्षम हो सके । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज), हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेति), रायपुर के वित्तीय सहयोग से वनांचल क्षेत्र में स्वरोजगार सृजन करने के लिए के मछलीपालन विशेषज्ञ के द्वारा दिया जा रहा है ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम माननीय कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के संरक्षण एवं डॉ आरके बाजपई, निदेशक विस्तार सेवाएँ, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के तकनिकी निर्देशन में कृषि विज्ञान केन्द्र, पूर्वी बोरगांव, जिला कोंडागांव के द्वारा संचालित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को सुचारू क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर डॉ. दीप्ती झा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख एवं मछलीपालन विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश के द्वारा इस “मछलीपालन एवं प्रबंधन” प्रशिक्षण को दिया जा रहा है एवं डॉ. हितेश मिश्रा एवं डॉ. बिंदिया पैंकरा सहयोगी वैज्ञानिक है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मछलीपालन विभाग, जिला कोंडागांव से सहायक संचालक मानसिंह कमल एवं सहायक मत्स्य अधिकारी, योगेश देवांगन भी मत्स्य सबंधी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे, जिससे मत्स्य कृषक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् सैधांतिक एवं प्रायोगिक पहलुओं पर बिन्दुवार अध्यन करवाया जा रहा है जिससे प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को धरातल पर कार्य में सुगमता रहे एवं अपनी मछलीपालन की गतिविधियों को स्थापित करने में सहयोग मिल सकेगा।