आशीष दास
कोण्डागांव । शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी जगदलपुर में बीेते दिन आयोजित तीरंदाजी स्पर्धा में कोण्डागांव जिले के 7 प्रतिभागी खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब उक्त प्रतिभागी आगामी 23 से 28 दिसम्बर तक भटिण्डा पंजाब में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में अपना जौहर दिखायेंगे। इन प्रतिभागी खिलाड़ियों में नेहा मरकाम, रमिता सोनी, सावित्री मंडावी, सुशीला नेताम, संतोषी नेताम, अरविन्द प्रजापति एवं अर्जुन नेताम शामिल हैं। आदिवासी बहुल ईलाके के इन चयनित खिलाड़ियों को आईटीबीपी के डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने उक्त स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उक्त खिलाड़ियों के कोच आईटीबीपी 41 वीं बटालियन त्रिलोचन मोहंता, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार और गुंडाधूर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सीआर पटेल एवं प्राध्यापकों ने उक्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।
