देवादा में मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस,,सरपंच उर्वशी वर्मा ने फहराया तिरंगा

पाटन । गणतंत्र दिवस के 73वी वर्ष गांठ पर पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम देवादा में धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरपंच उर्वशी वर्मा ने तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर पंच योगमाया वर्मा, रजनी विश्वकर्मा, सुखमनी वर्मा, लुकेश्वरी निर्मल, दुलारी वर्मा, देवकी साहू, गोपाल दुबे, सूर्या साहू, खम्भन साहू, नकुल निर्मल, ऑपरेटर-जितेंद्र निर्मलकर, रोजगार सहायक-उत्तम जोशी, उपसरपंच-नकुल साहू, सरपंच- उर्वशी वर्मा,सचिव-धर्मेंद्र वर्मा,शिवबति कुलदीप, प्रकेश कुलदीप एवेम समस्त ग्राम वासी सुरेश दुबे,गोकुल देशलहरे, इंद्रमणि वर्मा,योमन वर्मा,जयंत वर्मा,तान्या वर्मा,जागृति साहू, महेंद्र वर्मा, भीखम वर्मा, बिस्मत कुलदीप एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।