सफाई अभियान का 76 वां चरण जबरदस्त सफाई के साथ हुआ पूर्ण

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया-स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत महामाया सेवा समिति द्वारा सफाई अभियान का 76 वा सफ्ताह रविवार को पूरा हुआ।समिति द्वारा पिछले 76 सप्ताह से नगर में स्वच्छता के लिये सफाई कार्य किया हजा रहा है। पिछड़ा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष पवन कुम्भकार व सक्रिय सदस्य चिंटू ठाकुर के नेतृत्व में तहसील परिसर के कचरे की सफाई की गई।कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कार्य बहुत उत्साह से सम्पन्न किया गया ।इस दौरान कॉलेज सांसद प्रतिनिधि व समिति अध्यक्ष संजय सोनी,समिति उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,समिति प्रबंधक मनेंद्र शांडिल्य , पार्षद वार्ड 10 अनुराग सिंह ठाकुर ,बुध्देश राय,सूरज दुबे,रिंकू हलवाई,राजेश गेंदले,अथर्व सोनी (जुलु), गर्ल्स टीम के राधिका,आरती,ज्योति,नेहा,साक्षी,सरस्वती देवी व नगर पंचायत कमांडो प्रमुख राकेश यादव के साथ सभी कमांडो दस्ता सहित आसपास के प्रबुद्ध जन शामिल रहे।