
दंतेवाड़ा । जिले में स्वच्छ भारत मिशन में 78 लाख का गबन हुआ है, जिसमें जिला पंचायत के फर्जी हस्ताक्षर कर मिशन समन्वयक ने पैसे फर्जी समूह के खाते में डाले हैं। मामला दो साल पुराना है, लेकिन खुलासा अभी हुआ है। इसके बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद मिशन समन्वयक देवेंद्र झाड़ी फरार हैं।
जिला पंचायत के खाता क्रमांक 3575460495 से मिनरल गंगा वॉटर समूह को 18 लाख 44 हजार 806 रुपए दिए गए हैं। वहीं चेक 017441 से 6 जून 2022 को इस राशि का आहरण किया गया है। दूसरे चेक 079060 से 1 अगस्त 2022 को 59 लाख 77 हजार 285 रुपए निकाले गए हैं। इन चेकों में दंतेवाड़ा के तात्कालिक जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जिस समूह के खाते में यह राशि डाली गई है ऐसा कोई समूह का पंजीयन भी नहीं होना बताया जा रहा है।