अंडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस थाना अंडा में ध्वजारोहण किया गया। थाना परिसर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सजाया गया था सुबह 7 बजे अंडा थाना प्रभारी डा.भानुप्रताप साव ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने सभी की स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा की इस तिरंगे के लिए कई वीरों ने अपना बलिदान दिया है। कई शहीदों ने अपनी शहादत से इस तिरंगे की आन-बान और शान बनाए रखी है तो हमें सबसे पहले इसे भी पूजना चाहिए। तिरंगे का सम्मान बहुत ही जरूरी है।
साव सर जी ने कहा की तिरंगा देश की आन, बान, शान है। 78 वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देश में जगह-जगह कई आयोजन किये जा रहे है। पूरा देश धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने अंडा थाना क्षेत्र के वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार संजय कुमार साहू ,ग्राम पंचायत अंडा के उपसरपंच अमित चंद्राकर, गोलू चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर , ओम बाई साहू सहित एएसआई तुलसी राम साहू, ए एस आई सुन्दर लाल नेताम, राघवेंद्र सिंह, दिनेश वर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे,धन्नु राम,भागवत, कौशलेन्द्र बघेल, महिला प्रधान आरक्षक जस्मिका कुम्हारे, हेमलता ठाकुर, ,तृप्ति ध्रुवे,आरक्षक नितेश कुर्रे,रामेश्वर कोमा,,तेजेश्वर साहू,उमाकांत वर्मा , कुबेर सिंह, भवानी जगत,योगेश, सहित पुलिस सहित स्थानीय सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित थे।