
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । महामाया सेवा समिति अपने संकल्पित 79 वे चरण के सफाई अभियान में रविवार को ब्रांड एम्बेसडर द्वय वरिष्ठ व्याख्याता अमर लाल साहू व ऋषि कुमार महरा के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं और पर्यावरण संरक्षण समिति के सहयोग से बेतरतीब कचरे को हटाते हुए सभी के साथ मिलकर अवच्छता का संकल्प दोहराया । समिति के सदस्य व स्कूल की छात्राओं ने स्कूल परिसर मैं फैले कचरे की सफाई की साथ ही स्वच्छता का संकल्प लिया।सभी ने ये संकल्प लिया कि खुद को स्वच्छ बनाते हुए अपने आसपास,अपने घर तथा कार्यस्थल को साफ व स्वच्छ रखेंगे।साथ ही अन्य लोगो को स्व्च्छता के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे ।इस सफल अभियान में समिति अध्यक्ष (सांसद प्रतिनिधि कॉलेज) संजय सोनी के साथ समिति सचिव अभिषेक शर्मा ,प्रबंधक मनेंद्र शांडिल्य, सक्रिय पार्षद अनुराग ठाकुर लायन चिंटू ठाकुर,जीवन देवांगन ,सोनपुरिया अजय बंजारे,बुध्देश राय,राजेश गेंदले जुलु अथर्व सोनी,गोविंद निर्मलकर सूरज दुबे,रिंकू हलवाई,गर्ल्स टीम से राधिका,आरती ,नेहा ,ज्योति व स्कूली छात्राएं,कमांडो दस्ता के साथ दुर्गेश वैश्य सर ,शैल बिसेन, पत्रकार मोहन राजपूत,चंद्रप्रकाश राजपूत,हमीद खान के साथ समिति के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी। अंत मे 12 वी की जिला टॉप टेन में जगह बनाने वाली छात्रा को 2100 रु की पुरुष्कार राशि महामाया सेवा समिति द्वारा प्रदान करने की उद्घोषणा के साथ अभियान को सम्पन्न हुआ।
