बलराम यादव/ 9893363894
पाटन। जनपद पंचायत पाटन में लंबे समय से मुख्यालय में अटैच विभिन्न ग्राम पंचायत के सचिवों को नए ग्राम पंचायतों का प्रभार दे दिया गया है ।इसकी सूची जारी कर दी गई है। गौरतलब हो कि 18 फरवरी के अंक में cgmitan.com न्यूज़ पोर्टल ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था ।

जिसमें शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था कि आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के सचिवों का मुख्यालय में अटैच होने से ग्राम पंचायतों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके बाद मुख्यालय में अटैच सभी 8 सचिवों को नए ग्राम पंचायत का प्रभार दिया गया है।
इनमें विष्णु राम कुर्रे ग्राम पंचायत सिपकोंनहा, लोकेश्वरी रोही ग्राम पंचायत बठेना, भारती साहू ग्राम पंचायत चंगोरी, नरेश सिंह राजपूत ग्राम पंचायत मोतीपुर, सुमन शर्मा ग्राम पंचायत अमेरि, तुक राम साहू ग्राम पंचायत सांतरा, मोहन बघेल ग्राम पंचायत पाहन्दा झ, संतोषी सिन्हा ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा के सचिव बनाए गए हैं।