80 हजार परीक्षार्थी हुए सफल, टीईटी के ई-सर्टिफिकेट अगले सप्ताह से जारी होंगे

​​​​​​​जशपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2022 के ई-सर्टिफिकेट अगले सप्ताह जारी होंगे। टीईटी सितंबर में हुई थी। पिछले महीने इसके नतीजे जारी किए गए। प्राइमरी व मिडिल क्लास की टीईटी में कुल 80 हजार परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसका उल्लेख सर्टिफिकेट पर भी किया जाएगा। पहले टीईटी की वैधता सात साल की थी। पिछली बार की टीईटी से नया नियम लागू हो चुका है।

गौरतलब है कि टीईटी-2022 के लिए करीब 7.81 लाख आवेदन मिले थे। पहली से पांचवीं की परीक्षा के लिए 4 लाख 16 हजार 927 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। क्लास की टीईटी के लिए 3 लाख 64 हजार 38 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। परीक्षा में करीब 30 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।