पाटन। ग्राम बोरेंदा में रहने वाले बच्चे वासुदेव निर्मल पखवाड़े भर पहले आगजनी के शिकार हो गए थे। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय धमतरी में कराया जा रहा है। बच्चे के मां बाप नहीं है। उसके इलाज में खर्च के लिए पैसा भी नहीं है। ऐसे में ग्राम के और पाटन ब्लॉक के कुछ लोगों ने जनसहयोग का हाथ बढ़ाया। कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन के पहल पर आर्थिक सहयोग के लिए युवाओं को टीम सामने आई। करीब 80 हजार एकत्र कर वासुदेव निर्मलकर को देखने जिला चिकित्सालय धमतरी गया एवं परिवार के लोगों से मिलकर हाल-चाल जाना एवं इलाज का खर्च के लिए हर संभव प्रयास का मदद किया गया। इस अवसर पर कामेश कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत बोरेंदा ,उपसरपंच आकाश यादव , पूर्व सरपंच नरेंद्र साहू , नारद पाल ,कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, देवेंद्र साहू , भागवत निषाद अध्यक्ष ग्रामीण एवं गौतम कौर उपाध्यक्ष ग्रामीण साथ में देवेंद्र साहू नरेश साहू संकुल समन्वयक जनपद पंचायत पाटन राधेश्याम साहू रोजगार सहायक दीनू साहू ऑपरेटर कामेश ठाकुर योगेंद्र साहू सागर पांडे ए हरीश पाल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।।

- May 17, 2025
गरीब बच्चे का इलाज के लिए जनसहयोग से जुटाए 80 हजार, अस्पताल में जाकर लिया आर्थिक मदद, आग में बुरी तरह जल गए है बच्चे
- by Ruchi Verma