स्व्च्छता अभियान का 81 वा चरण माता हीराबेन को समर्पित

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । महामाया सेवा समिति के सफाई अभियान का 81 वा चरण सम्पन्न हुआ। प्रति सफ्ताह हर रविवार 2 घण्टे सफाई अभियान के 81 वे चरण में स्वामी विवेकानन्द शिशु मंदिर पंडरिया किल्लापारा में साफ सफाई कार्य किया गया। कृपेन्द्र तिवारी फ़ूड इंस्पेक्टर के नेतृत्व में माता हीराबेन को श्रध्दांजलि अर्पित कर अभियान सम्पूर्ण किया गया।इस स्व्च्छता अभियान में मार्गदर्शक सांसद प्रतिनिधि चन्द्रकुमार सोनी ,सक्रिय पार्षद अनुराग ठाकुर ,पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन कुम्भकार ,किसान मोर्चा महामंत्री चिंटू ठाकुर , सक्रिय सदस्य गोविंद निर्मलकर ,जीवन देवांगन ,रिंकू हलवाई,जग्गा शर्मा,विक्की अनन्त व नगर पंचायत कमांडो दस्ता के साथ गर्ल्स ग्रुप से राधिका, असमनी,आरती कुर्रे,ज्योति,नेहा,संतोषी ,ममता राज,मीना यादव के साथ बहुत सारे सहयोगी उपस्थित थे।