3rd Test Day 2: अश्विन, उमेश ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलियाई पारी 197 रनों पर सिमटी, भारत पर 88 रनों की बढ़त


इंदौर टेस्ट मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर आउट हो गई है. भारत पर ऑस्ट्रेलिया पर 88 रनों की बढ़त बनाई है. भारत की ओर से उमेश यादव ने 3 और अश्विन ने 3 विकेट लिए तो वहीं जडेजा के खाते में 4 विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने 60 रन बनाए हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे।


भारत की दूसरी पारी शुरू
India vs Australia: भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की बढ़त बनाई है।