महामाया सेवा समिति ने रंग तेरस में स्वच्छता अभियान का 91 वां चरण पूर्ण हुआ


पंडरिया।नगर के महामाया सेवा समिति द्वारा रविवार को 150 साल पुराने नगर के ऐतिहासिक भाड़ी मन्दिर परिषर व निर्माणाधीन सर्व समाज सामुदायिक भवन वार्ड 15 परिषर की साफ सफाई कर सफाई का कार्य किया गया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर आरती कुर्रे और ज्योति कुर्रे के नेतृत्व में महामाया सेवा समिति ने स्वच्छता अभियान का 91 वां चरण पूरा किया ।इस दौरान समिति अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि संजय सोनी के साथ सचिव अभिषेक शर्मा ,प्रबन्धक मनेंद्र शांडिल्य,पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद विजय बर्मन ,पूर्व पार्षद पवन कुम्भकार,रिंकू हलवाई,सूरज दुबे,किसान मोर्चा महामंत्री चिंटू अनिल ठाकुर,मन्दिर पुजारी अरविन्द्र चौबे,व्यवस्थापक बुध्देश रॉय ,देवा चटर्जी,नगर पंचायत कमांडो दस्ता तथा आसपास के लोग मौजूद रहे ।