जय मा कल्याणी शीतला समिति जामगांव आर के तत्वाधान में 92 ज्योति प्रज्ज्वलित

जामगांव आर में पुराना तालाब में स्थापित माता शीतला मंदिर में जय मा कल्याणी शीतला समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भाती इस वर्ष 2025 को भी चैत्र नवरात्र में ज्योत जावारा की स्थापना किया गया।
जिसमें अंचल के भक्त जानो से 92 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन किया गया।
साथ ही मंदिर परिसर में त्रिवर्षीय ज्योतजवारा बोया गया ।


इस अवसर पर ग्राम के समिति के अध्यक्ष मेघनाथ सागरवंशी,उपसरपंच मुकेश साहू, सचिव अंगेश्वर साहू सहित समिति के सहयोगी परदेशी साहू,रघुवर सेन, जालम सेन,डोमन निर्मलकार, राधेश्याम राठी,दौलत निर्मलकार,भुवन निर्मलकार,टिकी भीगंज,विष्णु निर्मलकार, भरत निर्मलकार,बहु र साहू, बैगा रूपराम ठाकुर,पड़ा, रेख राम साहू,दया राम साहू,मोहन यादव,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे।